जोधपुर / दोस्ती में फंसाकर युवती ने युवक के उड़ाए 33 लाख रुपए, अब धमका रहा है लड़की का पिता

By: Pinki Sat, 03 Oct 2020 2:59:47

जोधपुर / दोस्ती में फंसाकर युवती ने युवक के उड़ाए 33 लाख रुपए, अब धमका रहा है लड़की का पिता

जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में एक युवक ने पुलिस थाने में ठगी का अनूठा मामला दर्ज कराया है। एक युवती के साथ ढाई साल तक लिव इन में रहने के बाद अब युवक ने आरोप लगाया है कि युवती ने अपने प्रेमजाल और दोस्ती में फांसकर 33 लाख रुपए की चपत लगा कंगाल बना दिया। इतना ही नहीं अब युवती का पिता युवक को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पीडि़त ने अब महामंदिर पुलिस थाने की शरण लेकर केस दर्ज करवाया है। वह एक निजी फर्म में काम करता है। युवती पिछले तीन चार सालों से युवक को फांसे रही थी।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि दड़ावास जैन स्कूल के पास रहने वाले एक युवक ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि एक युवती ने उससे छल किया। वह वर्ष 2016 में उसके संपर्क में आई थी। पढ़ाई करने वाली इस युवती ने उससे कई बार कंप्यूटर से संबंधित कार्य करवाया और अपनी पढ़ाई को लेकर फार्म भरवाए थे। धीरे धीरे वह उसके घर पर भी आने लग गई। जान पहचान बढ़ाते उसने मोबाइल नंबर लिए फिर इंस्टाग्राम पर मैसेज आदि भेजनी लगी। एक दिन उसे महामंदिर की होटल पर बुलाया और उस वक्त उसके साथ युवती की सहेली भी थी। जहां पर उसने दोस्ती और प्रेम का इजहार किया। तब युवक ने इन बातों के समय नहीं होने और घरवालों को बुरा लगने की बात का हवाला दिया। इस युवती ने अपनी सहेली के साथ विश्वास में लेकर उससे मेलजोल बढ़ाया।

मुंबई में ढाई साल तक रहे साथ


पीडि़त युवक का आरोप है कि वह मुंबई में भी नौकरी करता है। जहां से आना जाना लगा रहता है। इस युवती ने भी मुंबई चलने की इच्छा जाहिर की और खुद को पत्नी के रूप में बताया। मुंबई के एक फ्लैट पर भी रहे। तब फ्लैट मालिक को उसने अपनी पत्नी के रूप में पेश किया। जहां ढाई तीन साल तक साथ रहे। तब युवती ने उससे बैँक खातों, पेटीएम, के्रडिट डेबिट कार्डों का भरपूर दोहन किया। कभी खुद को दिल में छेद में होना बताकर इलाज के नाम पर रूपए ऐंठती रही। चार सालों के दरमियान इस युवती ने 33 लाख रूपए तक ऐंठ लिए।

अब धमका रहा है पिता

वह मोबाइल पर अन्य युवकों से भी दोस्ती कर चुकी है। जिसका पता लगने पर पीडि़त ने उसे उलाहना भी दी। तब युवती ने माफी मांग ली। धीरे धीरे इस युवती की हकीकत पता लगने पर पीडि़त ने संबंध तोडऩा शुरू कर दिया तो अब युवती के पिता ने धमकाना शुरू कर दिया है। वह खुद को ऊंची रसूखात का बताकर फंसाने की धमकी दिए जाने के साथ 50 लाख रुपए की मांग करने लगा है। पीडि़त अब महामंदिर पुलिस में केस दर्ज करवाया है। इसमें धोखाधड़ी, चोरी आदि धाराओं में तफ्तीश आरंभ की गई है।

ये भी पढ़े :

# हाथरस कांड / मीडिया से बोला पीड़ित परिवार 'DM कह रहे थे, लड़की का चेहरा देखते तो 10 दिन खाना नहीं खा पाते'

# मध्यप्रदेश / पुलिस ने नहीं लिखी गैंगरेप की रिपोर्ट तो पीड़िता ने लगाई फांसी, SI निलंबित, CM ने पूरी घटना पर स्पष्टीकरण मांगा

# भरतपुर : पुलिस की बड़ी कारवाई, छापामार पकड़ी अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री, हरियाणा व राजस्थान में होती थी सप्लाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com